मंशापूर्ण करणीमाता का वार्षिक भण्डारा कल

उदयपुर। श्री मंशापूर्ण करणीमाता विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित माछला मगरा सिथत श्री मशापूर्ण करणीमाता मन्दिर का वार्षिक भण्डारा मन्दिर परिसर में रविवार को होगा।
अध्यक्ष ललित चोपड़ा ने बताया कि शनिवार संाय 4 बजे हवन होगा एवं रविवार प्रातः 8 बजे श्री कर्णेश्वर महादेव मन्दिर विद्वान पण्डितों द्वारा रूद्राभिषेक किया जायेगा, तत्पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ्ळा माताजी को भोग अर्पण किया जायेगा। प्रातः पौने ग्यारह बजे मुख्य आरती एवं उसके बाद नव कन्यापूजन किया जायेगा। भण्डारे का आयोजन प्रातः 11 बजे से संाय 4 बजे तक रहेगा। कार्यकारिणी संरक्षक प्रमोद सामर,उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल झंवर,सचिव चन्द्रशेखर कुमावत,कोषाध्यक्ष राकेश गदिया ने आयोजन संबंधी कार्यो को बांटा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!