उदयपुर. जेएसजी औरा ग्रुप ने सर्दियों की मुहिम के तहत “एक कदम : पुण्य की ओर” अभियान का शुभारंभ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पदमेला से किया। इस अवसर पर 180 जरूरतमंद बच्चों को कंबल, स्वेटर, मोजे और स्टेशनरी वितरित की गई।
ग्रुप की संस्थापक अध्यक्षा स्वर्णिका बांठिया ने बताया कि बच्चों को शारीरिक स्वच्छता की जागरूकता के लिए साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, कंघी आदि वितरित किए गए और स्वच्छता का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक दीपक जैन ने अपनी जिम्मेदारी कुशलतापूर्वक निभाई। ग्रुप के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। ग्रुप सदस्य श्रद्धा बाबेल ने अपना जन्मदिवस बच्चों के साथ मनाते हुए सभी को केक वितरित किया। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें लोक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य तेजराम मीणा ने ग्रुप का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में अध्यक्षा स्वर्णिका बांठिया, सचिव शालिनी दलाल, उपाध्यक्ष नितिन सराफ, सहसचिव श्रेया जैन, कोषाध्यक्ष मनीष चंडालिया सहित परिवारजन और बच्चे उपस्थित रहे।
