सुरों की मंडली पहली बार करेगी संगीतमय अंताक्षरी 2025 का भव्य आयोजन अशोका पैलेस में

उदयपुर की दस टीमें होंगी आमने–सामने

उदयपुर, 13 दिसंबर। शहर की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था सुरों की मंडली पहली बार भव्य स्तर पर “संगीतमय अंताक्षरी 2025 – प्रथम सत्र” का आयोजन करने जा रही है।

यह कार्यक्रम 13 दिसंबर को शाम 3 बजकर 30 मिनट पर शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस में आयोजित होगा। उदयपुर शहर की दस उत्साही टीमें इस संगीत प्रतियोगिता में भाग लेंगी और गीत–संगीत के रोमांचक मुकाबले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

सम्पूर्ण आयोजन और मंच संचालन की जिम्मेदारी चेतना जैन और अमृता बोकडिया निभाएंगी, जो शुरुआत से अंत तक कार्यक्रम का समन्वय और प्रस्तुति संभालेंगी। सुरों की मंडली का यह पहला संगीतमय अंताक्षरी कार्यक्रम शहर के संगीत प्रेमियों के लिए उत्साह, मनोरंजन और सांस्कृतिक आनंद से भरपूर एक विशेष अवसर बनने जा रहा है।

संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम के मूल्यांकन के लिए अनुभवी निर्णायक मंडल घोषित किया गया है, जिसमें मुकेश शर्मा, ईश्वर जैन, वीणू वैष्णव और कैलाश केवलीया शामिल हैं। ये निर्णायक सुर, ताल, प्रस्तुति और सही उत्तरों के आधार पर टीमों को अंक प्रदान करेंगे।

अंताक्षरी प्रतियोगिता को चार मुख्य चरणों धुन पहचानो, सुर से सुर मिलाओ, गीत पहचानो और सरप्राइज़ चरण में विभाजित किया गया है। अंतिम चरण में दर्शकों की सीधी सहभागिता होगी, जिसमें रोचक संगीत खेलों का समावेश किया गया है, जिससे कार्यक्रम और ज्यादा मनोरंजक बनेगा।

प्रतियोगिता में शामिल दस टीमें इस प्रकार हैं पिछोला सुर–सितारे (लाल), दूध तलाई धमाका (गुलाबी), जगमंदिर जुगलबंदी (नीला), लेकसिटी रॉकस्टार्स (हरा), फतहसागर बीट्स (पीला), गंगौर गान मंडली (भूरा), सुरों की सहेलियों की बाड़ी (सफेद), सज्जनगढ़ सुरमंडल (बैंगनी), अरावली राग रसिक मंडल (काला) और अंब्राई आंगन सरगम (नारंगी)। सभी टीमों में पाँच–पाँच सदस्य शामिल होंगे, जो उत्साह के साथ मंच पर उतरी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही दर्शकों के लिए प्रश्न–उत्तर चरण भी रखा गया है, जिसमें सही उत्तर देने वालों को विशेष उपहार दिए जाएंगे।

अंताक्षरी प्रतियोगिता के उपरांत भोज की संपूर्ण व्यवस्था अरिहंत मिनरल्स के संस्थापक श्री दिलीप जैन (सवीना) द्वारा की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!