मेवाड़ पालीवाल समाज T20 लीग 2025 सीजन-1 का आगाज 21 दिसंबर से

उदयपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज की ओर से इस वर्ष MPS T20 क्रिकेट लीग का आयोजन नए अंदाज में 21 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, ठोकर चौराहा उदयपुर पर किया जाएगा। समाज के वरिष्ठ एवं जिला क्रिकेट संघ उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवंत जी पालीवाल की अध्यक्षता में सुपर स्पॉन्सर लक्ष्य एनर्जी के अभिषेक पालीवाल तथा 6 टीमों के स्पॉन्सरों व कप्तानों की उपस्थिति में सभी रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया लक्ष्य एनर्जी के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुई, जिसके तहत खिलाड़ियों को छह टीमों में शामिल किया गया।

सुपर स्पॉन्सर: लक्ष्य एनर्जी – अभिषेक पालीवाल

टीमें:

  1. मिताली ज्वेलर्स

  2. श्री जी एंटरप्राइजेज

  3. ट्रैवर्स ग्रुप

  4. जालियां ग्रुप

  5. काइज़ेन पूल

  6. मनोरम पावर

प्रतियोगिता में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटकर लीग मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा।

प्रतियोगिता से पूर्व ट्रॉफी एवं टी-शर्ट अनावरण समारोह समाज तथा उदयपुर शहर के गणमान्य अतिथियों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुरेंद्र जी पालीवाल ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!