उदयपुर। उदयपुरनिवासी प्रतिभा सिंह ने केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन को ताड़ासन, नाड़ी शोधन एवम् भ्रामरी प्राणायाम करवाया। अन्य प्रकार की योग जानकारी अमिताभ बच्चन को प्रतिभा सिंह जी के द्वारा दी गई। अमिताभ जी ने उदयपुर वासियों को कहा प्रणाम। अगले हफ्ते होगा सोनी टीवी चैनल पर शो का टेलीकास्ट।प्रतिभा सिंह एवं उनके पति सुमित जैन उदयपुर में बहुत वर्षों से लोगों को योग करवा रहे हैं। आउटडोर फिटकेम्प योगा स्टूडियों के नाम से मींरा नगर शोभागपुरा में योग केंद्र चला रहे हैं।
केबीसी के स्पेशल भीम यपीआई गोलडन वीक तहत उदयपुर की योग शिक्षिका का हुआ चयन एवं जीते साढ़े सात लाख रुपये
