अंतर विद्यालय गीता क्विज प्रतियोगिता में उत्साहित हुए विद्यार्थी, गीता के अध्यायों और श्लोक के जवाब दिए

उदयपुर। बलीचा स्थित एसकेबी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को गीता पर अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किया गया था। प्रथम चरण में बच्चों को गीता पर बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। द्वितीय चरण में बच्चों ने गीता के  श्लोक प्रस्तुत किए और उसका अर्थ बताया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुसुम भटनागर में बताया कि दोनों चरण के योग के आधार पर शीर्ष पांच टीमें अंतिम क्विज चरण में पहुंची। क्विज राउंड में गीता पर सामान्य जानकारी का एक राउंड, गीता के अध्यायों और श्लोक की संख्या पर आधारित राउंड, विभूति योग पर राउंड और रैपिड फायर राउंड रखे गए।
इस प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल प्रथम, एसकेबी ग्लोबल स्कूल द्वितीय और सेंट्रल अकादमी सेक्टर 5 तृतीय स्थान पर रहे। आदिनाथ स्कूल और मीकाडो किड्स स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार जीता। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यापीठ के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर बीपी भटनागर साहब थे। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि आज गीता का महत्व हमारे जीवन में बढ़ता जा रहा है यहां तक की आईआईएम जैसे प्रसिद्ध मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में भी गीता जी का गहन अध्ययन करवाया जा रहा है।
निर्णायक चित्तौड़गढ़ के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश पालीवाल, गीता व्रती एवं पूर्व अध्यापिका श्रीमती सुशीला लाहोटी और संस्कृत भारती विद्युत परिषद प्रमुख डॉक्टर रेनू पालीवाल थी। क्विज मास्टर की भूमिका में महिमा चौबीसा और कल्पना परमार थी। धन्यवाद की रस्म संस्था सचिव डॉक्टर आदेश भटनागर ने निभाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!