योगी आदित्यनाथ के गुरूभाई व विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संयोजक महंत मुकेश नाथ जी महाराज शुक्रवार से मेवाड दौरे पर

-उदयपुर व राजसमंद में होगा भव्य स्वागत, अधिकारियों से करेंगे चर्चा
उदयपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के गुरूभाई एवं विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय संयोजक महंत मुकेश नाथ महाराज दो दिवसीय मेवाड दौरे पर शुक्रवार को उदयपुर पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं से सनातन मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। यहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई है।
विश्व हिन्दू महासंघ भारत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा जारी सूचना के अनुसार मुकेश नाथ जी महाराज 5 दिसंबर को उदयपुर एवं 6 दिसंबर को राजसमंद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे शुक्रवार सुबह उदयपुर पहुचेंगे जहां सभी सनातन प्रेमियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर में वे जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद दोपहर 4.30 बजे महाकाल मंदिर, शाम 7.30 बजे महासतिया चौराहा स्थित हनुमान मंदिर तथा रात 8.30 बजे बोहरा गणेश मन्दिर दर्शन करने तथा भक्तों से भेंट के लिए जाएंगे। इससे पूर्व शाम को उनकी स्थानीय कार्यकर्ताओं और विशिष्ठ अतिथियो के साथ बैठक होगी जिसमें वे राजस्थान में संगठन की आगामी रणनीति व विस्तार पर चर्चा करेंगे।
अगले दिन 6 दिसंबर को राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सुबह 9 बजे राम दरबार मंदिर एलआईसी ऑफिस के पास तथा शाम 5 बजे ग्राम पीपरडड़ा बस स्टैंड पर समस्त सनातन प्रेमियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। राजसमंद में भी वे प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!