50 दिव्यांगजनों को 10 लाख के अंग उपकरण वितरित

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेरवाड़ा में हुआ शिविर
उदयपुर, 3 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को खेरवाडा पंचायत समिति मुख्यालय पर दिव्यांगजन अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 दिव्यांगजनों को 10लाख के अंग उपकरण जैसे- बैटेरी ऑपरेटेड मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन, श्रवन यंत्र, बैशाखी, टीएलएम कीट आदि सहायक उपकरण जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किए गये।
आरम्भ में संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने अतिथियों का पगडी व उपरणा पहना कर स्वागत किया एवं शिविर के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए दिव्यांगजन हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व विधायक नानालाल अहारी, प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी, सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी, समाजसेवी पारस जैन, हेमंत कुमार, विकास अधिकारी, खेरवाडा मदन लाल लौहार बतौर अतिथि उपस्थित रहे। शिविर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गिर्वा हर्षित पंचोली, सहायक लेखाधिकारी ललित परमार, कनिष्ट लेखाकार विशाल जोशी, छात्रावास अधीक्षक कन्हैया लाल चव्हाण, दीपकराज डामोर एवं सहायक कर्मचारी चंदुलाल एवं हरीश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री विपुल जी द्वारा किया गया, एलिम्को की तरफ से नेहाएवं उनकी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!