सांसद डॉ रावत ने आयोजन से जुडे तमाम अधिकारियों को निर्देश जारी किए
उदयपुर। उदयपुर व सलूंबर जिले में सांसद खेल महोत्सव का द्वितीय चरण में 3 दिसंबर से प्रारंभ होगा जो 10 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 11 खेलों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन मण्डल ब्लॉक स्तर पर होगा। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) की ओर से इस संबंध में तमाम अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत मण्डल व लॉक स्तर कुल 11 खेलों (कबड्डी, नींबू चम्मच दौड़, रस्साकस्सी, तीरंदाजी, दौड़ 50 मी. वरिष्ठ नागरिक, दौड 100 मी, क्रिकेट, वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, दौड़ 4’100 मी. रिले) का आयोजन कराया जा रहा है। प्रथम चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत व नगर निकाय में वार्ड स्तर पर आयोजित खेलों की विजेता टीम एवं जिन खेलों का आयोजन नहीं हुआ है, उन खेलों का ग्राम एक-एक टीम का ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन करवाते हुए मण्डल व ब्लॉक स्तर कुल 11 खेलों का आयोजन कराया जाना है। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले टेनिस बॉल द्वारा 10 ऑवर के नॉक आउट पद्धति से एवं अन्य खेल शिक्षा विभागीय खेल नियमावली के अनुसार खेले जाएगें तथा खेल नियमों में यथोचित संशोधन मण्डल अध्यक्ष मण्डल खेल संयोजक, शारीरिक शिक्षकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किये जाएगे। इस संबंध में उदयपुर जिले के गिर्वा, गोगुन्दा, झाड़ोल, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, सायरा, फलासिया, बड़गांव, कोटड़ा व नयागांव के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा को निर्देश जारी किए गए हैं। इसी तरह सलूंबर जिले में भी यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उदयपुर व सलूंबर जिले में सांसद खेल महोत्सव का दूसरा चरण आज से, 11 खेलों की प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
