लोक जनशक्तिपार्टी (रामविलास) का 25वा स्थापना दिवस मनाया

उदयपुर, 28 नवंबर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 25वा स्थापना दिवस उदयपुर कार्यालय में शुक्रवार को मनाया गया. इस दौरान लोजपा(आर) के कार्यकर्ताओं ने रामविलास के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया. इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश हाडा ने पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण रामविलास पासवान के विचारों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान आजीवन गरीबों, दलितों के उत्थान को लेकर आवाज उठाते रहे. गरीबों और दलितों की जीवन भर आवाज उठाने के कारण उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया. आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्श हमेशा रहेंगे.
जिलाध्यक्ष कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का उद्देश्य “उस घर में दीया जलाना है..सदियों से जहां अंधेरा है” को पूरा करना है. इस मौके पर उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धा भाव के साथ याद किया गया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.
इस मौके पर दिनेश हाडा ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी युवाओं की पसंदीदा पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हाल ही संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत अभूतपूर्व जीत हुई है.
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी यानी लोजपा की स्थापना रामविलास पासवान ने साल 2000 में की थी. रामविलास पासवान पहले जनता पार्टी फिर जनता दल और उसके बाद जदयू से अलग होकर अपनी पार्टी बनाई थी. दलितों की राजनीति करने वाले रामविलास ने 1981 में दलित सेना संगठन की भी स्थापना की थी.
स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवरतन खोखावत, गजेंद्र जैन, राजेंद्र छाजेड़, हरीश नवलखा, भरत साहू, दीपक जैन, यौवंतराज माहेश्वरी, चेतन प्रकाश जैन, बालमुकुंद असावरा आदि  उपस्थित रहे .

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!