उदयपुर, 28 नवम्बर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस श्री रामचन्द्र सिंह झाला ने शुक्रवार को केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण किया। श्री झाला के साथ संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गिरीश भटनागर भी उपस्थित रहे।
श्री झाला ने कारागृह में बन्दियों की भोजनशाला, भोजन की गुणवत्ता एवं भोजन बनाने की व्यवस्था को देखा। उनके द्वारा बन्दियों के रहने की बैरक का भी निरीक्षण किया। जेल में बन्दियों की बडी संख्या के प्रति चिंता व्यक्त की और जेल अधीक्षक को निर्देश प्रदान किये कि इनके आवास व्यवस्था के प्रति विशेष ध्यान रखे। श्री झाला द्वारा बन्दियों से बातचीत करके उनके लिये निःशुल्क विधिक सेवा, पैरोल, स्थाई पैरोल, समय पूर्व रिहाई के संबंध में अधीक्षक एवं संयुक्त निदेशक से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बन्दियों की चिकित्सा हेतु डिस्पेन्सरी में उपलब्ध दवाईयॉ, चिकित्सा सुविधा के संबंध में चिकित्साधिकारी से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इससे पूर्व श्री झाला के केन्द्रीय कारागृह पहुंचने पर जेल अधीक्षक श्री राजपाल सिंह जी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात श्री झाला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्री झाला द्वारा जेल में बन्दियों से बातचीत कर उनको दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया।
