राजसमंद : योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में आमजन सहयोग करें- विधायक माहेश्वरी

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का राष्ट्रगान के साथ समापन
प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जन जन तक
राजसमंद, 28 नवंबर 2026 । केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में यदि आमजन पूरा सहयोग करे तो निश्चय ही योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचेगा | यह बात आज राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा गायत्री शक्तिपीठ, राजसमंद में 26 नवंबर से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए महिला , युवा, किसान, गरीब वर्ग को सशक्त करने के लिए सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए है | प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए आमजन के साथ साथ सरकारी अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को भी अपनी सकारात्मक भागीदारी निभानी होगी | उन्होंने  कहा की भारत विश्व में जनसंख्या के लिहाज से दूसरे स्थान पर है | इस जनसंख्या में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक है | उन्होंने कहा की भारत सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अनेक कंपनियों से अनुबंध किया है | देश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है | हर क्षेत्र में भारत का युवा विदेशों में भी नाम कमा रहा है | उन्होंने युवाओं से जीवन में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने की अपील की | तीन दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का समापन आज राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
प्रारंभ में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक श्री रामेश्वर लाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में वंदे मातरम गीत, खेलो भारत नीति 2025, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, ज्ञान भारतम् मिशन, रोजगार मेला-नौकरियां- कौशल विकास , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0, डिजिटल इंडिया, भारत की सेमी कंडक्टर क्रांति, सर्वदा शक्तिशाली,भारत का संविधान, प्रधानमंत्री गति शक्ति,  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 एवं 2.0, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,  प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सहकारिता-बेहतर कल का निर्माण, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित पैनल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, डाक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला अग्रणी बैंक के स्टॉल लगाए गए। इसके अलावा प्रदर्शनी में युवा एवं विद्यार्थियों को मनोरंजनपूर्वक जानकारी देने के लिए एलईडी स्क्रीन, एलईडी टीवी भी लगाए गए | साथ ही युवाओं को फिटनेस से जोड़ने के लिए फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत मोशन गेम्स तथा संविधान सेल्फी पॉइंट इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 हेमंत बिंदल ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर प्रकाश डालते कहा की यह एक प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को महंगे इलाज के खर्चे से बचाने के लिए शुरू किया गया है | केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख तक के कैशलैस इलाज का लाभ मिलता है | इस योजना के माध्यम से देश के किसी भी शहर में स्वास्थ लाभ लिया जा सकता है
इस अवसर पर आयुक्त, नगर परिषद, राजसमंद बृजेश राय ने नगर परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित दर्शकों को स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM), प्लास्टिक वेस्ट उन्मूलन आदि पर विस्तार से जानकारी दी |
इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजपाल , महिला अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षक मनीषा चौधरी, पन्नाधाय सुरक्षा सम्मान केंद्र की प्रबंधक अनीता मेवाड़ा, विधिक परामर्शदाता राजकुमारी बैरागी, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक राजकुमारी साल्वी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल लीला देवी तेराताली पार्टी, पाली के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के क्षेत्रीय प्रचार सहायक रवि योगी एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने किया |
प्रदर्शनी के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जयसिंह मीणा, सूचना सहायक,  डाक विभाग से गोविंद लोहार, हर्षवर्धन रैगर, मनोहर लाल माली, कृषि विभाग से माया तैली, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायती राज विभाग से मनीष साल्वी ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में आमजन, युवाओं एवं विद्यार्थियों को जानकारी दी |
प्रदर्शनी के दौरान भारत का गणतंत्र -एक सुनहरी यात्रा एवं वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष, भारतीय सविंधान की 75 वर्ष की यात्रा विषयों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं महिलाओं व आमजन ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!