नागौर में बड़ा एक्शन: ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत 425 किलो डोडाचूरा जब्त, तस्करों ने पुलिस टीम पर किया फायर

• नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे थे आरोपी; 64 लाख की डोडाचूरा, स्कॉर्पियो और 12 बोर की गन बरामद; एक गिरफ्तार

जयपुर 27 नवम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक नागौर मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन नीलकण्ठ के तहत नागौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डेगाना पुलिस थाना और डीएसटी टीम नागौर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लगभग ₹64 लाख रुपये कीमत का 425 किलो 700 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। इसके साथ ही, परिवहन में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन, एक 12 बोर पम्प एक्शन गन मय 7 कारतूस और फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने जोधपुर ग्रामीण निवासी अमृतलाल पुत्र ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं।
नाकाबंदी तोड़ने के बाद फायरिंग
एसपी कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को तड़के 3:00 बजे थानाधिकारी डेगाना हरीश सांखला मय जाप्ता और डीएसटी टीम डेगाना-कितलसर बाईपास पर नाकाबंदी कर रहे थे। एक स्कॉर्पियो वाहन तेज स्पीड में आते हुए दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला और लगभग 50 मीटर आगे वाहन का टायर फटने से रुक गया। वाहन से तीन व्यक्ति उतरकर पास के खेत की जाली तोड़ते हुए भागे। पीछा करने के दौरान भाग रहे व्यक्तियों में से एक ने अमृत हथियार से फायर कर कहते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से एक फायर किया।
पुलिस टीम ने घेरा देकर एक व्यक्ति को दबोच लिया, जिसने अपना नाम अमृत पुत्र ओमप्रकाश जाट (27) निवासी मादलिया, जोधपुर ग्रामीण बताया। भागने वाले अन्य आरोपियों की पहचान भोपाल विश्नोई निवासी पांचला सिद्धा और गणेश बेनिवाल निवासी गोगलाव के रूप में हुई। वाहन की नियमानुसार तलाशी लेने पर कुल 23 कट्टों में 425 किलो 700 ग्राम अवैध डोडाचूरा पोस्त, एक 12 बोर पम्प एक्शन गन मय 7 कारतूस और फर्जी नंबर प्लेटें जब्त की गईं।
इस संबंध में पुलिस थाना डेगाना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अमृतलाल से पूछताछ जारी है, जबकि फरार आरोपियों भोपालराम पंवार, गणेश बेनिवाल और इस मामले से जुड़े एक अन्य वांछित निम्बाराम पुत्र मोहनराम निवासी जसनाथपुर, खींवसर की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस टीम द्वारा इस तस्करी नेटवर्क के जड़ों तक पहुंचने के लिए गहन अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल संजीव धायल और सुरेश का विशेष योगदान रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!