खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – जूडो के तीसरे दिन खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन चढ़ा परवान, स्वर्ण पदकों के लिए हुए कड़े मुकाबले

बीच वॉलीबॉल और कायकिंग-केनोइंग स्थलों पर तैयारियाँ पूर्ण, शुक्रवार से बीच वॉलीबॉल का रोमांच
उदयपुर, 27 नवम्बर। लेकसिटी में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हो रही जूडो प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन गुरुवार को रोमांच चरम पर रहा। विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों के लिए कड़ी टक्कर दी। शाम को संपन्न हुए फाइनल मुकाबलों में दिल्ली यूनिवर्सिटी, एम.डी., जी.एन.डी., पी.यू.पी. सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए।

जूडो में स्वर्ण के लिए जोरदार उठापटक : 90 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अक्षित टोकस ने बेहतरीन जज्बा दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। एम.डी. यूनिवर्सिटी के कुनाल को रजत तथा बी.आर.के.टी. यूनिवर्सिटी के आयुष दत्त एवं एमजेपी यूनिवर्सिटी के प्रखर को कांस्य मिला। इसी प्रकार 100 किग्रा वर्ग में जी.एन.डी. यूनिवर्सिटी के राकेश गिल स्वर्ण पदक विजेता रहे, जबकि सी.यू.के. के मुबाशिर पी. को रजत और एम.जी.यू.के. के अर्जुन अजीत कुमार एवं आर यू के विष्णु शर्मा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

महिला वर्ग में भी देश की उभरती प्रतिभाओं का जलवा : 57 किग्रा महिला वर्ग में पंजाब यूनिवर्सिटी की अक्षिता शर्मा ने स्वर्ण पर कब्ज़ा जमाया जबकि एम ए एन यू की हाओबीजम शुभाषिनी देवी ने रजत तथा आर यू की प्रिया ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वहीं 70 किग्रा महिला वर्ग में एल.पी. यूनिवर्सिटी की कीडेम टीबागगन्बी चानु को स्वर्ण, जीएनडी यूनिवर्सिटी की गगबाम दीपापतिदेवी को रजत एवं डीयू की ताजिम फैयाज और सीसीएस यूनिवर्सिटी की दीक्षा शर्मा को कांस्य पदक मिला। 78 किग्रा महिला वर्ग में पी.यू.पी. यूनिवर्सिटी की हरमनप्रित कौर ने स्वर्ण हासिल कर अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया। डीयू की कशिश डागर को रजत, एम एस यू एस की जानवी तथा एमजीयूके की नन्धना प्रसाद को कांस्य पदक मिला। पुरस्कार वितरण समारोह में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, एमएलएसयू के रजिस्ट्रार वी.सी. गर्ग और राजस्थान विद्यापीठ के रजिस्ट्रार धर्मेन्द्र राजौरा ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।

शुक्रवार से बीच वॉलीबॉल का रोमांच , कायकिंग-केनोइंग लेनें भी तैयार : शुक्रवार से आयोज्य बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर मैदान पर रेती बिछाने से लेकर पोल इंस्टालेशन तक का कार्य पूरा कर लिया गया है। भोजन एवं दर्शक व्यवस्था के लिए टेंट लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र से पूर्व जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल और आयोजन समिति सदस्यों ने खेल मैदान की विधिवत पूजा-अर्चना भी की। वहीं फतहसागर झील में कायकिंग एवं केनोइंग प्रतियोगिताओं के लिए आठ विशेष लेन तैयार कर दी गई हैं, ये मुकालबे 2 दिसम्बर से प्रारंभ होंगे। डॉ पालीवाल ने बताया कि अधिकारियों एवं तकनीशियनों के लिए बैठक व्यवस्था और ब्रांडिंग का कार्य जारी है। शुक्रवार से शुरू होने वाले मुकाबलों के लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!