विप्रा मेहता वियतनाम में आयोजित मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

– विप्रा ने मिस दिवा कॉस्मो 2024 का खिताब जीत कर देश एवं शहर का नाम रोशन किया था
उदयपुर, 27 नवम्बर। शहर में जन्मी 22 साल की मॉडल और अभिनेत्री विप्रा मेहता वियतनाम में होने वाले मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुधवार को मुंबई से वियतनाम रवाना हुई । इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 80 देशों से मॉडल्स भाग ले रही है, जिसका फाइनल 20 दिसम्बर को आयोजित होगा । एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले विप्रा ने कहा कि मैं बड़े सम्मान से सम्पूर्ण देशवासियों का धन्यवाद देती हूँ । यह क्षण वास्तव में अविश्वसनीय है, क्योंकि एक समय था जब मेरे अंदर की छोटी बच्ची को लगता था कि उसके सपने उसके आसपास की दुनिया के लिए बहुत बड़े हैं। एक दशक पहले मैं किसी वैश्विक मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होने की कल्पना भी नहीं कर सकती थी लेकिन आज मैं यहाँ खड़ी हूँ। इस उपलब्धि के पीछे मैं अकेली नहीं हूँ, मैं अपने माता-पिता की प्रार्थनाओं, अपने परिवार की शक्ति और हर उस भारतीय के मौन आशीर्वाद है, जिसने सपने देखने का साहस किया। मैं अपने साथ करोड़ों भारतवासियों के दिलों की उम्मीदें लेकर चल रही हूँ, जो मेरे लिए ताकत का काम करेगी । वियतनाम में होने वाली इस स्पर्धा में इस बार मैं भारत को यह ताज दिलाकर जरूर देशवासियों को गौरवान्वित करुँगी । विप्रा ने मिस कॉस्मो इंटरनेशनल संगठन का भी धन्यवाद दिया और कहा कि जिन्होंने मुझ जैसी महिलाओं को न केवल प्रतिस्पर्धा करने, बल्कि आगे बढ़ने, बदलने और विश्वास करने का मंच दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी विप्रा ने मिस दिवा कॉस्मो 2024 का खिताब जीत कर देश एवं शहर का नाम रोशन किया था ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!