सरदार पटेल की 150वीं जयंती: उदयपुर के विपुल वैष्णव ‘यमुना प्रवाह यात्रा’ में कर रहे जिले का प्रतिनिधित्व 

उदयपुर. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की और से ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ अभियान के तहत देशभर में चार दिशाओं से एकता यात्राएं निकाली जा रही हैं। इनमें राजस्थान से गुजरने वाली ‘यमुना प्रवाह यात्रा’ में उदयपुर जिले के युवा विपुल वैष्णव का चयन हुआ है, जो गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक इस ऐतिहासिक यात्रा में भाग लेंगे। विपुल वैष्णव,  इस यात्रा के माध्यम से जिले की युवा शक्ति को राष्ट्रीय मंच पर ले जा रहे हैं।’ यात्रा का शुभारंभ 26 नवंबर को जयपुर के अमर जवान ज्योति स्मारक से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह यात्रा जयपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर और सिरोही जिलों से गुजरते हुए गुजरात के करमसद पहुंचेगी, जहां एक भव्य समारोह आयोजित होगा। सरदार पटेल के जन्मस्थान करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक लगभग 152 किलोमीटर की ऐतिहासिक पैदल यात्रा होगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करना तथा सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के दौरान प्रत्येक जिले में बाजार संपर्क अभियान, युवा संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!