उदयपुर, 25 नवंबर : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अशोक आदित्य ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जो भी कर्मचारी समय पर अपने चिकित्सा केंद्र में मौजूद नहीं पाया जाएगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है।
इसी निर्देश के अंतर्गत सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि मंडी का आकस्मिक निरीक्षण कराने के लिए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विक्रम सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी को भेजा गया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्धारित समय पर केंद्र में केवल एक नर्सिंग अधिकारी ही मौजूद था।
मरीजों की परेशानी देखते हुए डिप्टी सीएमएचओ ने स्वयं उपचार किया और स्टाफ को समयपालन के लिए चेतावनी दी।
सीएमएचओ ने कहा कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में अचानक निरीक्षण जारी रहेंगे और अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
