नाथद्वारा। श्री मदन पथिक बिहार धाम, घोड़ाघाटी (नाथद्वारा) में आगामी 6 दिसंबर शाम 7 बजे ‘एक शाम मदन मुनि के नाम’ शीर्षक से भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होने जा रहा है। भक्तिमय वातावरण में आयोजित यह कार्यक्रम समाजजन के लिए विशेष आध्यात्मिक अनुभूति देने वाला होगा।
कार्यक्रम में प्रमुख प्रस्तुति परम गुरु भक्त अखिलेश चंडालिया ‘अलबेला’ द्वारा दी जाएगी। उनके साथ भक्ति गायन में लखन सिसोदिया, लवकी सकालिया और शुभम ढक भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। भक्ति संध्या में भजन, स्तुति और आध्यात्मिक वंदनाओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभूति कराने का लक्ष्य रखा गया है।
सम्पूर्ण आयोजन नज़र सिंह, एडवोकेट सुन्दर लाल, पवन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, मनित, इशांक सहित माँडावत परिवार देलवाड़ा और नाथद्वारा–उदयपुर क्षेत्र के सहयोग से किया जा रहा है।
कार्यक्रम में साक्षात मदन गुरु झांकी भी विशेष आकर्षण रहेगी।
आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी हेतु संपर्क क्रमांक भी जारी किया गया है।
