-बसों में चेसीस में बदलाव कर ठूसा जा रहा है माल, इससे हो रही दुर्घटनाएं
-नियमों की अवहेलना कर रहे स्कूलों की वैन चालकों पर भी कार्रवाई जारी रखने की मांग
उदयपुर। शिवसेना संभाग इकाई के बैनर तले टासपोर्ट व्यापारियों ने उदयपुर सहित संभाग भर में बसों में अवैध रुप से किए जा रहे माल परिवहन को रोकने की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से ज्ञापन भी दिया गया। संगठन की सूचना पर मंगलवार को सुबह एक बस को भी सीज किया गया जिसमें अवैध रुप से ओवरलोड माल परिवहन किया जा रहा था।
शिवसेना संभाग प्रमुख अशोक कुमार जैन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में राजस्थान में बसों की बडी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें बडी संख्या में यात्री हादसे का शिकार हुए हैं। इन दुर्घटनाओं की सबसे बडी वजह बसों में यात्रियों के अलावा बहुत बडी मात्रा में और अवैध रुप से माल परिवहन करना है। परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से बस मालिकों व चालकों द्वारा अवैध रुप से माल परिवहन का यह चलन बढता जा रहा है। सवारियों के बोझ से ज्यादा बोझ अवैध रुप से रखे माल का होता है। यात्री बसों में माल परिवहन करके जीएसटी व अन्य करों की भी चोरी की जा रही है जिससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे ट्रांसपोर्ट व्यापारी द्वारा शिकायत मिलने पर पूरी जानकारी लेने के बाद काया बायपास पर परिवहन अधिकारी श्यामजी को साथ लेकर निजी बस को रुकवाया गया और उसमे जांचने पर पाया गया कि उक्त बस में सवारी कम और पार्सल की संख्या ज्यादा थी। बस में पीछे व साइड में सभी तरफ ट्रांसपोर्ट का माल भरा हुआ था। उसी समय बस को परिवहन अधिकारी द्वारा जब्त कर आरटीओ ऑफिस यार्ड में ले जाया गया। वहां जाने पर पूरी जांच करने पर पाया गया कि बस की चेचीस को पीछे से काट कर बॉक्स बनाया गया जिससे उसमे पार्सल ज्यादा आ सके लेकिन बस की चेचीस को काटने से बस की दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और इससे जन हानि हो सकती है। इस संबंध में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से जिला कलेक्टर व जीएसटी अधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध रुप से माल परिवहन करने वाली यात्री बसों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की गई। कलेक्टर ने इस मामले में गंभीरता बरतने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने का भरोसा दिलाया।
संगठन के विजय पटेल ने बताया कि कार्यकर्ताओं को सूचना मिली है कि पैसों के लालच में बसों में ज्वलनशील पदार्थ भी परिवहन किया जा रहा है और इसी के कारण बसों में आगजनी की घटनाए हो रही है। इसमें निर्दाेष यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। संगठन ने इस मामले में ठोस व त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो संगठन के कार्यकर्ता अवैध परिवहन करने वाली बसों के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
उन्होंने बताया कि स्कूलों में चलने वाली वैन भी सैकंडहैंड खरीदी हुई चल रही है। जिसके खिलाफ परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है जो उचित है। वैन चालकों द्वारा इस संबंध में आंदोलन करने की चेतावनी उचित नहीं है। उन्हें बच्चों की सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। ज्यादातर वैन चालक सुरक्षा मापदंडों की अवहैलना कर रहे हैं।
इस कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट सेना के हिमांशु मेनारिया, गिरिराज सिंह, हरीश उपाध्याय, श्याम जी, नितिन जैन, प्रदीप सिंह, नरेश नागदा, मुकेश मेनारिया, दिग्विजय सिंह, के साथ ही शिव सैनिक पूर्व उपराज्य प्रमुख रविराज सोनी, विजय पटेल, पंकज जैन, चेतन कुमावत, तेज प्रकाश के साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बसों में अवैध माल परिवहन पर शिवसेना ने दिया ज्ञापन, संगठन की सूचना पर एक बस सीज की
