उदयपुर, 24 नवंबर : उदयपुर में सोमवार दोपहर एक पिकअप वाहन को रोककर पुलिस ने विस्तृत जांच की, जिसके बाद मामला गलत सूचना का निकला। जिला पुलिस की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) को सूचना मिली थी कि शहर में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस पर टीम ने संदिग्ध पिकअप का पीछा किया और नाड़ाखाड़ा चौराहे पर उसे रोक लिया। वाहन में 22 पेटियां विभिन्न ब्रांड की शराब भरी हुई थीं, जिसके चलते प्रारंभिक स्तर पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।
सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पिकअप को थाने ले जाया गया। जांच के दौरान वाहन के मालिक ने थाने पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। सत्यापन में सामने आया कि यह पूरी खेप बलीचा स्थित सरकारी गोदाम से विधिवत बिल पर हाथीपोल की एक अधिकृत शराब दुकान के लिए भेजी गई थी। निर्धारित रूट के अनुसार पिकअप पटेल सर्कल, सूरजपोल, बापूबाजार होते हुए हाथीपोल की तरफ जा रही थी।
जांच में सभी दस्तावेज सही पाए जाने के बाद पुलिस ने वाहन और चालक दोनों को मुक्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, किसी व्यक्ति ने शराब तस्करी की आशंका जताते हुए पुलिस को गलत सूचना दी थी, जिसके आधार पर DST ने कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सतर्कता आवश्यक है, लेकिन इस तरह की गलत सूचनाओं से प्रशासनिक संसाधनों और समय की अनावश्यक खपत होती है। इसके बावजूद टीम ने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए मामले की वस्तुस्थिति स्पष्ट की और उचित निर्णय लिया।
