उत्पादों के जरिये बाजार में कदम रखने जा रहा बीसीआई  ,पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का शुभारम्भ

उदयपुर, 22 नवंबर। भारत के सबसे उभरता हुआ बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंडिया (बीसीआई) अब उत्पादों के जरिए बाजार में भी कदम रखने जा रहा है।
बिजनेस सर्कल इंडिया ने उदयपुर में अपने नए उत्पाद बीसीआई पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का शुभारंभ किया।
इस नये पानी का उत्पाद एलीवैट बेवरेजेस के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद लोगों को शुद्ध, ताजगीभरा और मिनरल से भरपूर पानी उपलब्ध कराना है।
लॉन्च कार्यक्रम के दौरान बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि यह पानी प्राकृतिक स्त्रोतों से लिया गया है और इसमें शरीर के लिए जरूरी मिनरल्स मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कंपनी इस लाइन को और बढ़ाने की तैयारी कर रही है, जिसमें फ्लेवर वाला पानी और स्पार्कलिंग वॉटर जैसे नए विकल्प भी शामिल होंगे।
एलीवैट बेवरेजेस के प्रमुख आदित्य जैन और निदेशक अंकित रावत ने बताया कि इस पानी की पैकेजिंग पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से की गई है, ताकि गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित पेयजल लोगों तक पहुंचाया जा सकें।
मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े राजू हांडा ने कहा कि बीसीआई पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर अपनी शुद्धता और गुणवत्ता के कारण जल्दी ही बाजार में अपनी अलग पहचान बनाएगा। शुरूआत में इसे शहर और आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!