घर बैठे भरकर जमा करवा सकते हैं गणना प्रपत्र

उदयपुर, 14 नवम्बर। एसआईआर के अन्तर्गत गणना प्रपत्र ऑनलाइन जमा करवाना बहुत आसान है। यह प्रक्रिया चार-पांच मिनट में पूरी की जा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं-वर्तमान ईपीआईसी नंबर यानी 2025 का वोटर कार्ड नंबर, ई-साइन प्रमाणीकरण के लिए आधार नंबर और ओटीपी सत्यापन के लिए आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर। फोन से क्लिक की हुई 2 एमबी से कम साइज की हाल की फोटो और लास्ट एसआईआर 2002 की वोटर कार्ड डिटेल्स जैसे स्वयं, माता-पिता या दादा-दादी के पिछले एसआईआर 2002 की सूची के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र नाम, भाग संख्या और क्रम संख्या की जानकारी भरनी है। लास्ट एसआईआर में अपने नाम को पोर्टल पर सर्च योअर नेम इन लास्ट एसआईआर से 2002 की पीडीएफ डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यदि आधार और वोटर कार्ड में नाम मेल नहीं खाते हैं, तो बीएलओ से ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।

चरणबद्ध ऑनलाइन प्रक्रिया-
1. अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर और ओटीपी से साइन अप करें, फिर लॉग इन करें। लॉग इन के बाद मुख्य डैशबोर्ड पर “फिल एनुमरेशन फार्म” चुनें।
2. अपना राज्य और 2025 को ईपिक नंबर दर्ज करें और सर्च करें। मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से सत्यापन करें।
3. श्रेणी चुनें- लास्ट एसआईआर 2002 की जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से एक विकल्प चुनें- विकल्प 1- मेरा नाम लास्ट एसआईआर 2002 में है। विकल्प 2- मेरे माता-पिता/दादा-दादी का नाम लास्ट एसआईआर में है। विकल्प 3- न मेरा और न ही किसी रिश्तेदार का नाम लास्ट एसआईआर में है (इस स्थिति में बुनियादी विवरण भरें)।
4. विवरण भरें- आवश्यक सभी विवरण, पता और फोटो अपलोड करें।
5. ई-साइन और सबमिशन- आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी से वेरिफाई कर ई-साइन करें।
6. फॉर्म जमा करें “डिक्लेयर” चेकबॉक्स टिक करके सबमिट पर क्लिक करें। सफल सबमिशन का मैसेज मोबाइल पर प्राप्त होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!