सहकारिता आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला – सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक

संभागीय सहकार मेले और आदि हाट का शुभारंभ
मेले में सजी 40 स्टाल्स
उदयपुर, 14 नवम्बर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष तथा जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत सहकारिता विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय संभागीय स्तरीय सहकार मेला एवं ‘आदि हाट’ शुक्रवार से गांधी ग्राउण्ड में प्रारंभ हुआ। सहकारिता विभाग के मंत्री श्री गौतम दक ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी गजपालसिंह, पुष्कर तेली, पारस सिंघवी, डॉ. पंकज गोराणा, राकेश पोरवाल तथा कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट भी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री दक ने कहा कि “आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना में सहकारिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सब एक के लिए और एक सबके लिए यही सहकारिता की भावना देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करती है।” उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का विषय है कि वैश्विक स्तर पर कॉपरेटिव मुवमेंट की सूची में पहले स्थान पर अमूल तथा दूसरे पर इफको है।  श्री दक ने आज ही चलाए गए सहकार सदस्यता अभियान के दौरान पूरे प्रदेश में 9 लाख नए लोगों को सहकारिता से जोड़े जाने तथा 2200 से अधिक नए पैक्स गठित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करते हुए सहकारी संस्थाओं को सक्रिय करने, उनकी क्षमता बढ़ाने और लाभान्वित करने के दिशा में और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भविष्य में सहकार मेलों को जिला स्तर तक आयोजित करने की घोषणा भी की।

समारोह में सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी गजपालसिंह, पुष्कर तेली ने भी विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने कहा कि सहकार मेला एवं आदि हाट जनजातीय संस्कृति, सहकारिता की मजबूती और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन का उत्कृष्ट उदाहरण बना। इससे लोगों को उच्च गुणवत्तायुक्त स्वदेशी वस्तुएं प्राप्त हो सकेंगी। मंत्री सहित अतिथियों ने आमजन से सहकार मेले का भ्रमण कर खरीदारी करने का आह्वान किया, ताकि इन उत्पादों से जुड़े लोगों को आर्थिक संबल और प्रोत्साहन मिल सके।

मंत्री ने किया स्टॉल्स का अवलोकन
सहकार मेले में 40 स्टॉल्स लगाई गई हैं। इसमें सहकारी संस्थाओं के उत्पादों के साथ ही वन धन केंद्रों के उत्पादों को भी शामिल किया गया है। सहकारिता मंत्री श्री दक सहित सभी अतिथियों ने  स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली।

72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का भी आगाज़
कार्यक्रम के दौरान 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह की शुरुआत भी की गई। अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने इस वर्ष की थीम “परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने हेतु डिजिटलीकरण को बढ़ावा” पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

ई-पैक्स सर्टिफिकेट एवं माइक्रो एटीएम का वितरण
कार्यक्रम में सहकारी संस्थाओं की कार्यक्षमता बढ़ाने और ग्रामीण स्तर पर डिजिटल लेनदेन को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थानों को ई-पैक्स सर्टिफिकेट और माइक्रो एटीएम भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्रीमती गुंजन चौबे, अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट, सीसीबी की एमडी मेहजबीन बानो एवं अन्य अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मेश मोटवानी ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!