उदयपुर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी) विश्वविद्यालय उदयपुर ने अपने 21वें दीक्षांत समारोह में शोधार्थी पुष्पा लौहार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। पुष्पा ने हिन्दूओ मे विवाह विच्छेद की उभरती प्रवृत्तियो मे पारिवारिक न्यायालयो की भुमिका ( राजस्थान के विशेष संदर्भ मे एक विश्लेषणात्मक अध्ययन) विषय पर शोध किया। यह शोध उन्होने सहायक आचार्य डॉ. मीता चैधरी के निर्देशन में किया।
पुष्पा लौहार को पीएचडी
