ऐश्वर्या कॉलेज में इंटरकॉलेजिएट टेबल टेनिस और शतरंज टूर्नामेंट का शानदार समापन

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो-दिवसीय इंटरकॉलेजिएट टेबल टेनिस और शतरंज टूर्नामेंट का शानदार समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स क्रीड़ा मंडल के सचिव डॉ भीमराज पटेल रहे।
समापन समारोह में पुरुष एवं महिला वर्ग के विजेताओं को सम्मानित किया गया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ सोशल साइंसेज़ एंड ह्यूमैनिटीज़ ने विजेता स्थान प्राप्त किया। टीम में नमन चौधरी, जगत प्रताप सिंह गहलोत, मौलिक राजावत और प्रद्युम्न सिंह हिरेन शामिल थे। प्रथम उपविजेता टीम में  यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस के अनुराग झा, आर्यन सेन, नवीन कुमार मीणा और राघव दाधीच रहे। द्वितीय उपविजेता यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ की टीम रही जिसमें अभिमन्यु चौधरी, बलवीर चौधरी, कृतघ् तम्बोली, परमवीर सिंह राठौड़ और वैभव पुरोहित रहे। महिला टेबल टेनिस वर्ग में विजेता टीम न्ब्ैभ् कॉलेज की रही, जिसमें ऋषिका चौधरी, हीनल जैन, खुशी और कनिष्का औदिच्य ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम उपविजेता टीम न्ब्ब्डै कॉलेज की रही जिसमें दीया पंड्या, जिनल सचदेव और नव्या जयकुमार सम्मिलित रहे। द्वितीय उपविजेता यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ की टीम रही जिसमें रुद्राक्षि मंगोरा, यशस्वी दशोरा, आशी जैन, गिरीखा करवासरा और माधवी सिंह खीची रही।
शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में विजेता टीम यूसीसीएमएस कॉलेज की रही, जिसमें आयुष लोढ़ा, दिव्यांशु बाबेल, यशराज वसीटा, इशिता सोनी और इस्माइल हसन सम्मिलित रहे।प्रथम उपविजेता यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस की टीम रही, जिसमें नवीन कुमार मीणा, राघव दाधीच, वरदान सोनी, चंद्रभान एस. सांखला, समर शाह और तनुज सोलंकी रहे। द्वितीय उपविजेता ऐश्वर्या टीटी कॉलेज की टीम रही जिसमें धीरज सुथार, काव्यांश सेन, दर्शील सुखवाल और रंजीत कुमार सम्मिलित रहे। महिला शतरंज प्रतियोगिता में विजेता यूसीसीएसएच कॉलेज की टीम रही जिसमें सबिहा बानू, आशा कंवर रावत, सौम्या महर्षि और तारा सालवी ने जीत दर्ज की। प्रथम उपविजेता यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस की टीम रही, जिसमें गरिमा शर्मा, अंजलि कुमारी, अनीशा पंवार और अद्वितिया पंवार सम्मिलित रहे।द्वितीय उपविजेता यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ की टीम रही, जिसमें आशी जैन, दिव्या सोनी, हिमानी ब्रह्मभट्ट, नेहा सोनी और रुद्राक्षि मंगोरा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के अंत में ‘बेस्ट प्लेयर’ पुरस्कार पुरुष शतरंज वर्ग में दिव्यांशु बाबेल (न्ब्ब्डै) को, महिला शतरंज वर्ग में अनीशा (यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस) को, पुरुष टेबल टेनिस वर्ग में प्रद्युम्न सिंह हिरेन (न्ब्ैभ्) को तथा महिला टेबल टेनिस वर्ग में खुशी बंसल (न्ब्ैभ्) को प्रदान किया गया।
अतिथि डॉ.पटेल ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है और ऐसे आयोजन छात्रों में खेल के प्रति उत्साह और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं।
ऐश्वर्या कॉलेज की प्राचार्य श्री सुरेश भट्ट ने कहा कि यह टूर्नामेंट  छात्रों की खेल क्षमता को उजागर करता है और विभिन्न कॉलेजों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को भी बढ़ाता है। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी आफ लॉ के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ पी. डी.नागदा ,आर्ट्स कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ खुशपाल गर्ग और सभी प्रतिभागी उपस्थित रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!