उदयपुर की 14 वर्षीय हिरल शर्मा का अंग्रेजी उपन्यास होगा लोकार्पित

नागौर के जायल में 14 नवम्बर से शुरू होगा राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश का 22वां अधिवेशन
उदयपुर, 12 नवम्बर : राजस्थान एसोसिएशन फॉर स्टडीज इन इंग्लिश का 22वां दो दिवसीय अधिवेशन नागौर जिले के जायल में 14 नवम्बर से शुरू होगा। इस मौके पर उदयपुर की 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बिटिया हिरल शर्मा के अंग्रेजी उपन्यास “LISA AND THE TALKING BIRD: THE FREE SKY” का लोकार्पण महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रो. मंजू बाघमार करेंगी।
अधिवेशन का विषय “लिटरेचर, सोसाइटी एंड पॉलीटिकल कांशसनेस” रखा गया है। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध राजनीतिक चिंतक प्रो. आशा कौशिक होंगी, जबकि अध्यक्षता एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रो. राजू भार्गव करेंगी। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. त्रिभुवन, वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य होंगे। अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश हरित करेंगे।


आयोजन स्थल जायल स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पयोद जोशी ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस केवल अंग्रेजी साहित्य तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि समाज विज्ञानों से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा। आयोजन सचिव डॉ. सीमा सोनी के अनुसार देश-विदेश से अब तक 125 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध कवि लक्ष्मण दान कविया का सम्मान किया जाएगा, साथ ही एसोसिएशन की जर्नल, स्मारिका, और प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया के काव्य संग्रह का लोकार्पण भी होगा। अंग्रेजी साहित्य की चर्चित लेखिका जेन ऑस्टिन पर विशेष व्याख्यान डॉ. खुशवंत सिंह कंग देंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!