बिरसा मुंडा 150वीं जयंती एवं ‘जनजाति गौरव दिवस’ कार्यक्रम 2025
उदयपुर 12 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर जिला द्वारा भाजपा कार्यालय मीडिया सेंटर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय समाज के गौरव और योगदान को सम्मान देने हेतु 15 नवम्बर को ‘जनजाति गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन और स्वागत करते हुए बताया कि उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत के नेतृत्व में और भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ डॉ मन्नालाल रावत विधायक फूल सिंह मीणा भाजपा महामंत्री पारस सिंघवी देवीलाल सालवी डॉ पंकज बोराणा संभाग मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल शहर मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत भाजपा प्रवक्ता गोविंद दीक्षित की मौजूदगी में प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ को संबोधित किया।
उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ऐसे महानायक और स्वतंत्रता सेनानी है जिन्हें भगवान की उपमा मिली है। उनको आदर्श मानकर हम सभी आगे बढ़ सकते हैं। यह दिवस भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।इस अवसर पर देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनजातीय समाज के योगदान को जन-जन तक पहुँचाना और उनकी संस्कृति, परंपरा, और बलिदान को सम्मान देना है।
केंद्र सरकार विरासत में विकास की भी के विचारधारा के साथ अपना काम कर रही है प्रधानमंत्री के आव्हान पर राजस्थान सहित देशभर में हो रहे आयोजनों के अंतर्गत उदयपुर में भी विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें जनजातीय नृत्य, सांस्कृतिक झांकियाँ, प्रदर्शनियाँ, एवं विचार गोष्ठियाँ शामिल हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में जागरूकता लाना और प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प को साकार करना है। भगवान बिरसा मुंडा (1875–1900) ने भारत की स्वतंत्रता जनजातीय अधिकारों और आत्मसम्मान के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 2021 में घोषणा की थी कि हर वर्ष 15 नवम्बर को “जनजाति गौरव दिवस” के रूप में मनाया जाएगा।केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में जनजातीय मंत्रालय द्वारा अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं — जैसे वनबंधु कल्याण योजना, वन धन केंद्र, ई-गवर्नेंस पहल, जनजातीय संग्रहालय एवं अध्ययन केंद्रों की स्थापना, और DMFT के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों का सतत विकास।
भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जा रहा है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ ही “सबका गौरव” भी उतना ही आवश्यक है। हमें महानायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर हो रहे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150 की जयंती पर हो रहे विविध कार्यक्रम हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे और हम सब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में धन्यवाद ज्ञापन संभाग़ मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल द्वारा किया गया।
