उदयपुर। राजस्थान महिला विद्यालय पूर्व छात्रा परिषद्, उदयपुर की ओर से आगामी माह आयोजित होने वाले महिला ओपन टूर्नामेंट 2025 का पोस्टर विमोचन आज कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि , सुरो की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी द्वारा किया गया। डॉ. पुष्पा कोठारी, पूर्णिमा बोकड़िया, संगीता शर्मा, बेला जैन, श्वेता नैणावटी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं
परिषद् की संरक्षिका डॉ. पुष्पा कोठारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य उन कामकाजी एवं गृहिणी महिलाओं को एक मंच प्रदान करना है जो 25 वर्ष या उससे अधिक आयु की हैं और अपनी पारिवारिक व्यस्तताओं से हटकर खेलों में अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन करना चाहती हैं। यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर परिषद् के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने उदयपुर तथा आसपास के जिलों की सभी महिलाओं से इस महिला ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने का विशेष आव्हान किया।
