– महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र द्वारा सेवा कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धि
– सेवा से दोस्ती की ओर, सेवा से संतुष्टि की ओर
उदयपुर, 12 नवम्बर। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केंद्र ने अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा है। अध्यक्ष वीर रवीन्द्र सुराणा ने बताया कि नानेश विकास ट्रस्ट, दांता में आयोजित यात्रा प्रवास के दौरान केंद्र के 30 से अधिक वीर-वीराओं ने विभिन्न सेवा गतिविधियों में भाग लेकर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के उद्घाटन से हुआ, जिसका फीता काट वीर नाभि राज जैन ने किया। इस शिविर की संपूर्ण सहयोग वीर जनक राज जैन-वीरा शांता जैन, वीर नाभि राज जैन-वीरा शोभा जैन तथा वीर लक्ष्मी कांत जैन-वीरा चंद्रप्रभा जैन द्वारा प्रदान की गई। शिविर में 200 से अधिक नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच, ऑपरेशन, दवा एवं चश्मों का वितरण किया गया। सभी उपस्थित वीर-वीराओं ने मिलकर पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। प्रत्येक सदस्य ने स्वयं पौधा लगाकर हरित भविष्य की प्रतिबद्धता जताई। चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों, तीमारदारों एवं आगंतुकों को 400 से अधिक हृदय आघात संबंधी जीवन रक्षक किट्स वितरित की गईं। ये किट्स वीर डी.पी. धाकड़ द्वारा उपलब्ध कराई गई थीं। केंद्र अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने उपस्थित लोगों को इन किट्स के सही उपयोग की जानकारी दी। शिक्षा सेवा के अंतर्गत विद्यार्थियों को 500 से अधिक कॉपियाँ वितरित की गईं। इस अवसर से पूर्व नानेश ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी वीर राजेंद्र बया द्वारा विभिन्न विद्यालयों में 4000 कॉपियाँ वितरित की जा चुकी थीं। केंद्र की वीराओं ने गरिमा प्रोजेक्ट के तहत 50 से अधिक छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए एवं स्वच्छता, संक्रमण से बचाव व जागरूकता से संबंधित जानकारी दी। सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मेवाड़ अंचल अध्यक्ष अशोक खुर्दिया ने जरूरतमंदों की सहायता हेतु एक मिती लिखाई का कार्य किया तथा महावीर इंटरनेशनल की ओर से सहयोग राशि देने की घोषणा की। नानेश विकास ट्रस्ट एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सभा में दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों का पारस्परिक सम्मान किया गया। नानेश ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा, सचिव वीर सुरेश चंद्र बड़ीवाल, कोषाध्यक्ष वीर सीए अशोक खुर्दिया एवं वीर नाभि राज जैन का स्वागत किया गया। महावीर इंटरनेशनल की ओर से नानेश ट्रस्ट के महाप्रबंधक ललित नंदवाना, प्रधानाचार्य नेत्रपाल, योगेश तंबोली, प्रो. अमित सोनी, आईटीआई प्रिंसिपल रतनलाल तथा योग गुरु एस.एन. शर्मा का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने केंद्र द्वारा संचालित सभी सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। सचिव वीर सुरेश चंद्र बड़ीवाल ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया एवं कोषाध्यक्ष वीर सीए अशोक खुर्दिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वीर रविंद्र सुराणा, वीर सुरेश चंद्र बड़ीवाल, वीर सीए अशोक खुर्दिया, वीर राजेंद्र सुराणा, वीर डॉ. प्रकाश कटारिया, वीर दिलीप सुराणा, वीर यशवंत वाडिया, वीर ए.के. श्रीमाली, वीर नरेंद्र हिंगड़, वीरा आशा मेहता, वीरा स्वराज जैन, वीरा कृष्णा भंडारी, वीरा उषा सुराणा, वीरा शीलू सुराणा, वीर नाभि राज जैन परिवार, वीर शशि चौधरी, वीर महेंद्र कुमार खमेसरा, बीना पोखरना, वीरा कमलेश खमेसरा, वीरा विद्या श्रीमाली, वीरा स्नेहलता वर्डिया, वीरा हेमलता छाजेड़, वीरा आशा मेहता सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
महावीर इंटरनेशनल उदयपुर : नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच, ऑपरेशन, दवा एवं चश्मों का वितरण किए
