लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

देशभर से आए प्रतिनिधि हुए मंत्रमुग्ध

उदयपुर, 11 नवम्बर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका), ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान सरकार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक एंटरप्रेन्योरशिप पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के तहत मंगलवार रात आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि देशभर से आए प्रतिभागी मंत्रमुग्ध हो उठे।

राजस्थान की लोक संस्कृति, वेशभूषा और संगीत की झलक दिखाती प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।  पारंपरिक लोक नृत्यों एवं गायकी ने मौजूद दर्शकों को राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराया। कलाकारों की प्रस्तुति पर सभी ने तालियों की गूंज से उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में राजीविका राज्य मिशन निदेशक नेहा गिरि, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि लोक संस्कृति हमारी अस्मिता की पहचान है, और इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करते हैं।

देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भी राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता और लोक परंपराओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। आयोजन स्थल पर बनी पारंपरिक झलकियों, ग्रामीण उत्पादों की प्रदर्शनी और हस्तशिल्प स्टॉल्स ने भी आकर्षण बढ़ाया।

सांस्कृतिक संध्या के अंत में कलाकारों को सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!