अपने अधिकारो के प्रति रहे जागरूक – प्रो. सारंगदेवोत

विद्यापीठ – तीन दिवसीय सामुदायिक सेवा शिविर का हुआ समापन
250 व्यक्तियों के आंखो की निशुल्क की जांच
पर्यावरण जागरूकता को लेकर छात्रों ने निकाली जागरूकता रेली

उदयपुर 25 नवम्बर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अन्तर्गत संचालित शिक्षा संकाय बीए बीएड बीएससी बीएड के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ओर से बेदला स्थित कुल मातुश्री मंगल भारती सामुदायिक केन्द्र पर आयोजित तीन दिवसीय सामुदायिक सेवा शिविर के तीसरे दिन छात्र छात्राओे की से ओर से आयोजित पर्यावरण जागरूकता रेली को प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विभागाध्यक्ष डॉ़ बी.एल. श्रीमाली, शिविर प्रभारी डॉ. ललित कुमार श्रीमाली, केन्द्र प्रभारी डॉ. ओम पारीक, सरपंच निर्मला प्रजापत एवं पूर्व सरपंच श्री नरेश प्रजापत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना की। रेली बेदला गांव के विभिन्न मोहल्लोे, चौराहों पर होती हुई पुनः सेंटर पर समापन हुई। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि सम्पूर्ण देश की शिक्षा व्यवस्था में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार आज परिवर्तन होने जा रहे हैं अतः जो शिक्षक नवीन ज्ञान एवं तकनीकी से अद्यतन नहीं रहेंगे वह आने वाली चुनौतियाँ एवं विद्यार्थियों का सामना नहीं कर सकेंगे। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आमजन अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ उठाये व आमजन को भी इसके प्रति जागरूक रहे। तीन दिवसीय शिविर में तारा नेत्रालय एवं शिक्षा संकाय के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें बेदला गाँव के 250 लोगों ने नैत्र रोग संबंधी निःशुल्क जॉँचें करवाई एवं निःशुल्क दवाइयाँे का वितरण किया गया।
शिविर कार्यक्रम का प्रतिवेदन शिविर प्रभारी डॉ. ललित कुमार श्रीमाली ने प्रस्तुत किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सोनल चौहान ने प्रस्तुत किया इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. प्रिया चौहान भी उपस्थित थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!