सुरधना कल्चरल क्लब ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

उदयपुर। सुरधना कल्चरल क्लब ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आज एक निजी होटल में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पहली बार आयोजित किए गए म्यूजिकल तंबोला से हुई, जिसके बाद बच्चों द्वारा आकर्षक रैंप वॉक और सभी सदस्यों के लिए मनोरंजक अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
क्लब के सदस्यों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम इस शाम का मुख्य आकर्षण रहा, वहीं बड़ों के गायन प्रदर्शन ने कार्यक्रम में और रंग भर दिए।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती झुमुर चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में बताया कि सुरधना कल्चरल क्लब एक पारिवारिक संगठन है, जो गायकों, नर्तकों, कवियों और स्टैंड-अप कॉमेडियंस के लिए भी खुला है। उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा ने नए सदस्यों और अतिथियों का ओढ़नी से सम्मान किया और दीपावली उपहार वितरित किए।
कार्यक्रम का समापन 50 से अधिक सदस्यों और आगंतुकों को उपहार एवं पुरस्कार प्रदान कर किया गया। संपूर्ण शाम संगीत, नृत्य और आनंद से सराबोर रही तथा सभी के लिए यादगार बन गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!