उदयपुर। सिंधी धर्मशाला एसोसिएशन की बैठक आज गुलाब बाग रोड स्थित, धर्मशाला में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक मनोहर गूरानी ने की।
सिंधी धर्मशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर सिधवानी ने कार्यकारणी की घोषणा ,करते हुए बताया कि सिंधी धर्मशाला में आयोजित सभा में आगामी 3 साल के कार्यकाल 25-27 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया !
नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष किशोर सिधवानी,कोषाध्यक्ष मुकेश खुबचंदानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदामामल वीरवानी, उपाध्यक्ष हरीश सिधवानी और किशन वाधवानी, महासचिव राजेश चुग,सचिव प्रकाश चंदानी संगठन एवं कानून मंत्री नरेश राजानी, निर्माण मंत्री राकेश बजाज, मीडिया प्रभारी पद पर सुनील कालरा को मनोनीत ,किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव राजेश चुग ने बताया कि आने वाले आगामी 6 माह के भीतर शहर के मध्य स्थित सिंधी धर्मशाला के सभी 32 कमरों एवं दोनों हाल को नया लक्ज़री रूप देकर उसमें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। जिसमें आने वाले यात्रियों को आधुनिक सेवाएं उचित मूल्य पर मिल सकें। उपाध्यक्ष हरीश सिधवानी ने बताया कि इस पर एक कमेटी उपाध्यक्ष किशन वाधवानी के नेतृत्व में बनाई जाएगी,जो इसकी पूरी देखरेख ,और उचित समाधान करेगी।
वहीं दूसरी ,और एसोसिएशन के सचिव प्रकाश रूचंदानी ने सिंधी धर्मशाला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर सिधवानी को बधाई देते हुए बताया कि आज उदयपुर के बीच जो समाज की धर्मशाला बनी हुई है,इसका आने वाले समय में देश प्रदेश के लोग ,आधुनिक और लग्जरी रूम का उचित दामों पर लाभ ले सकेंगे। बैठक में श्याम कालरा, पुरषोत्तम लीलानी, ओमप्रकाश आहूजा सहित सभी ट्रस्टी मौजूद थे।
सिंधी धर्मशाला एसोसिएशन कमलावाड़ी कार्यकारिणी की घोषणा
