उदयपुर में पहली बार 23 को होगी खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन्स पेनकेक सिलाट लीग 2025

उदयपुर, 7 नवम्बर। पेनकेक सिलाट एसोसिएशन उदयपुर की ओर से महिलाओं को खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उदयपुर में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन्स पेनकेक सिलाट लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता रविवार, 23 नवम्बर 2025 को सरस्वती शिक्षक सदन, हिरण मगरी सेक्टर 4, उदयपुर में आयोजित होगी।
इस आयोजन की जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर हरीश कुमार सांवरिया ने देते हुए बताया कि यह लीग स्पोर्ट्स आॅथरिटी आॅफ इंडिया,खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय तथा खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
हरीश कुमार ने बताया कि इस लीग का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। इसमें 5 वर्ष से 45 वर्ष तक की सभी बालिकाएं और महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं। प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!