उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा इन्दौर के इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित आईटीएफ 700 टेनिस टुर्नामेन्ट में 55 वर्ष आयु वर्ग में उदयपुर के दीपंाकर चक्रवर्ती व दिल्ली के राजदत्त की जोड़़ी को फाईनल में कड़े मुकाबले के बीच पवन कपूर व चन्द्रभूषण की जोड़ी ने पराजित किया। इस प्रदर्शन से दीपंाकर चक्रवर्ती को 500 अंक प्राप्त हुए।
इस प्रतियोगिता में भारत के अतिरिक्त फ्रंास,जर्मनी,मोरक्को,चीन, स्वीडन एवं कई अन्य देशों के खिलाडियों ने भाग लिया। आईटीए द्वारा भारत में होने वाली मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता में यह आईटीएफ-700 सर्वोच्च ग्रेड प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि इन्दौर के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग थे। अध्यक्षता भरतीय टेनिस संघ के सचिव अनिल धुप्पड़ ने की।
आईटीएफ 700 मस्टर्स टेनिस टुर्नामेन्ट में आईटी डाॅ.दीपंाकर व राजदत्त की जोड़ी रही रनर अप
