उदयपुर। उदयपुर हिरण मगरी सेक्टर 3 की चंदनबाला महिला मंडल का दीपावली मिलन एवं तपस्वी सम्मान समारोह आज इसकी अध्यक्ष सुशीला पोरवाल व मंत्री भगवती मेहता की सदारत में संपन्न हुआ समझ में तपस्या एवं उच्च तपस्वी बहनों का स्वागत एवं सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंगल गीत धार्मिक हाउजी एवं कई प्रकार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए यह जानकारी सुशीला पोरवाल एवं भगवती मेहता ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में दी उन्होंने बताया कि धर्म ध्यान के प्रति महिलाओं का अधिक समर्पण एवं त्याग होता है इस मामले में सेक्टर 3 की सभी धर्म संघ की महिलाएं एकता के साथ रहती आई है इसीलिए आज के आयोजन में बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने भाग लिया इस मौके पर वर्धमान जैन श्रावक समिति के अध्यक्ष आनंदीलाल बंबोरिया अपने मंत्रिमंडलीय टीम के साथ उपस्थित हुए एवं कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी दी सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने बताया कि कल से चतुर मास के बाद नवकार मंत्र का जाप प्रति रविवार को होगा कल प्रातः काल 7:00 बजे से 8:00 तक नवकार मंत्र का जाप होगा उसमें अधिकतम भाग लेने का उन्होंने आग्रह किया है मंडल की कोषाध्यक्ष रेनू जैन बताया कि दीपावली के मौके पर प्रतिवर्ष हम यह कार्यक्रम संपादित करते हैं जिसमें कार्यक्रमों के अतिरिक्त स्नेह भोज की भी माकूल व्यवस्था रहती आई है आज भी उन्होंने सभी के लिए लजीज भोज के लिए आमंत्रित किया धन्यवाद की रस्म भारती सेठ उपाध्यक्ष ने अदा की अध्यक्ष पोरवाल में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद यापित किया।

