विधायक फूल सिंह मीणा ने किया विधानसभा क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज खिलाड़ियों का सम्मान

उदयपुर, 08 नवम्बर। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने रियाद सऊदी अरब में आयोजित होने वाली एशियाई लेक्रोज प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय लेक्रोज टीम में चयनित हुए विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ग्राम पंचायत तितरड़ी की सुनीता मीणा, ग्राम पंचायत धार की डाली गमेती, यशोदा गमेती, यशिष्ठा बत्रा, मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, नारायण लाल गमेती व दयाशंकर गमेती का अभिनंदन किया। आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी, साथ ही राज्य स्तरीय विद्यालय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता रही उदयपुर की ऐतिहासिक उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्राओं यशोदा गमेती, डाली गमेती तथा जमकू गमेती के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी उषा डांगी, शांति लाल गमेती, वक्ता राम, सरपंच भगवती देवी, लक्ष्मण पालीवाल, पीईईओ धार डॉ.सत्यनारायण सुथार, प्रशिक्षक नीरज बत्रा आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!