(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र में थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में गश्त के दौरान कार्यवाही करते हुए हैड कांस्टेबल कमल कुमार ने पालिया फला लाराठी में कमलेश पुत्र मनु खराड़ी मीणा उम्र 35 साल से अवैध रूप से अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते हुए 5 लीटर देसी हथकड़ महुआ शराब जब्त की। पुलिस जाब्ता देखकर आरोपी जरीकेन में भरी शराब को छोड़कर मौके से फरार हो गया। बीट प्रभारी द्वारा आरोपी की पहचान की गई।थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि हैड कांस्टेबल गोविंद सिंह द्वारा दर्ज प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
