शहर की बावड़ियों की सफाई करने मे जुटा रोटरी क्लब दृष्टि,अब तक 27 हुई ,जनवरी तक 101 बावड़ियों की सफाई का लक्ष्य

उदयपुर। हर स्वंय सेवी संस्था या समाज सेवी क्लब शहर की जनता की भलाई के लिये विभिन्न तरह के सेवा करते रहते है। ऐसे में रोटरी क्लब दृष्टि ने शहर की बावड़ियों की सफाई कर उनका पानी पीने लायक बनानंे का बीड़ा उठाया है। वर्ष 2025-26 के दौरान क्लब ने शहर की 101 बावड़ियों की सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें से अब तक 27 बावड़ियों की सफाई कर उनका पानी पीने लायक बनाया जा चुका है।
क्लब संरक्षक डाॅ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष विक्रमादित्यंिसंेह कृष्णावत, सचिव मोहित राजानी, वैशाली मोटवानी सहित अनेक सदस्यों ने बावड़ियों की सफाई की बीड़ा उठाया है। उन्होंने आज मीरा नगर व चित्रकूट नगर के 4 मंदिरों व वहं की बावड़ियों की सफाई करा उनका पानी पीने लायक बनाया।
डाॅ. छाबडा ने बताया कि शहर की जनता को पीने लायक स्वच्छ पानी मिलें। उसके लिये क्लब सदस्यों ने वर्ष उपर्यन्त शहर की सभी बावड़ियों की सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया है। जनवरी तक क्लब 101 बावड़ियों की सफाई का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!