फतहनगर। श्री पशुपतिनाथ निराश्रित पशु सेवा समिति को तीन दिन पूर्व एक गौमाता मिली जिसके आंख मे ट्यूमर हो गया था जिससे एक आंख से दिखना बंद हो गया। निरन्तर उपचार के बाद भी जब आंखों में सुधार नहीं हो पाया तब समिति द्वारा निर्णय कर आज ऑपरेशन कर ट्यूमर निकलाया गया और साथ ही गौमाता को आजीवन सेवा केंद्र पर आश्रय देने का भी प्रबंध किया गया। ऑपरेशन करने वाले पशु चिकित्सक डॉक्टर हरिओम कुमावत एवं उनकी टीम का श्री पशुपतिनाथ निराश्रित पशु सेवा समिति ने आभार व्यक्त किया है।
गाय की आंख का ऑपरेशन कर ट्यूमर निकाला
