उदयपुर, 6 नवम्बर। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर केन्द्र की नई कार्यकारिणी ने 1 अक्टूबर 2025 से सेवा कार्यों का एक नया संकल्प लिया है। अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने बताया कि इसी कड़ी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर 6 सेवा प्रकल्पों का सफल आयोजन किया गया।
पहला प्रकल्प : सेवाभावी सदस्य वीर चंदन सिंह छाजेड़ के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मानव सेवा समिति में रोगियों के साथ आने वाले तीमारदारों को 217 जनों को मीठा भोजन कराया गया। दूसरा प्रकल्प : स्वर्गीय वीर बसंतीलाल सुराणा के जन्मदिवस के अवसर पर महाकालेश्वर गौशाला में 300 गायों को हरा चारा खिलाया गया। तीसरा प्रकल्प : बाल एवं जनाना चिकित्सालय में रोगियों हेतु 65 बेबी किट, 30 थालियाँ, 40 कटोरियाँ, 45 चम्मच, 40 गिलास, 56 कंबल, 50 स्वेटर, 36 बच्चों की ड्रेस, 144 बिस्किट पैकेट तथा 2 किलो सत्तू का वितरण किया गया। चौथा प्रकल्प : दिव्या मदर मिल्क बैंक में इस सप्ताह 242 फ्रूट पैकेट वितरित किए गए। पाँचवाँ प्रकल्प : महावीर फिजियोथैरेपी सेंटर पर इस सप्ताह 90 रोगियों को फिजियोथैरेपी दी गई। इसमें डॉ. करिश्मा जैन एवं सहायक श्री निखिल द्वारा निरंतर सेवा प्रदान की गई। छठा एवं अंतिम प्रकल्प : अन्नपूर्णा रसोई, उदयपुर में बाहर से आने वाले जरूरतमंदों हेतु 200 व्यक्तियों को मीठा भोजन कराया गया।
इन सभी सेवा कार्यों में अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा, वीर सुरेश बड़ीवाल, वीर राजेंद्र सुराणा, वीर वर्धमान मेहता, वीर इंदर सिंह सुराणा, वीरा डॉ. सुशीला सांखला, वीरा उषा सुराणा, वीरा स्वराज जैन, एवं वीरा कृष्णा भंडारी सहित अन्य सदस्यों ने सेवाभाव से सहयोग दिया। अक्टूबर माह में संगठन द्वारा 34 सेवा प्रकल्प किए गए थे, जिनमें अस्पतालों में सामग्री वितरण, रक्तदान, वृक्षारोपण, 399 पशुओं का इलाज, 300 गायों को चारा, तथा 1000 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। साथ ही फिजियोथैरेपी सेंटर पर 280 व्यक्तियों को राहत दी गई। जीव दया प्रकल्प के तहत पिछोला, कमल तलाई एवं गुलाब बाग में पक्षियों व मछलियों को नियमित दाना खिलाया जा रहा है तथा परिवार संबल योजना में कई जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन भी प्रदान किया जा रहा है। इन सभी सेवा प्रकल्पों में मानव सेवा समिति एवं अन्नपूर्णा रसोई के स्टाफ का भी सराहनीय सहयोग रहा।
मानवता की सेवा में बढ़ते कदम – महावीर इंटरनेशनल उदयपुर द्वारा 6 सेवा प्रकल्प संपन्न
