सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन

उदयपुर, 6 नवम्बर। ताज फतेह प्रकाश पैलेस होटल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उदयपुर के उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अशोक आंजना ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। ताज फतेह प्रकाश पैलेस के सिक्योरिटी मैनेजर मुकेश कुमार व्यास, आधार फाउंडेशन से नारायण जी ने भी सत्र को संबोधित किया और सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने यातायात संकेतों, लेन ड्राइविंग अनुशासन, सुरक्षा हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस सत्र में बड़ी संख्या में होटल फतेह प्रकाश पैलेस के स्टाफ़ सहित ट्रेफ़िक अधिकारियों की उपस्थिती रही। इस अवसर पर फतेह प्रकाश पैलेस के ऑपरेशन डायरेक्टर संतोष जी बुर्ला, मुख्य अभियंता प्रताप सिंह जी राव, एक्जीक्यूटिव हाउसकीपर पुष्कर मेनारिया, फुड एवं सर्विस मैनेजर श्री यश्वंत सिंह, फ़ाइनेंस कॉन्ट्रोलर अखिल जी नाहर सहित होटल के सभी टीम सदस्य विशेषज्ञों द्वारा साझा की गई विशेषज्ञता से लाभान्वित हुए।

सत्र के बाद, विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित ड्राइविंग के व्यावहारिक प्रदर्शन भी दिए गए। इस आयोजन से होटल के कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में मदद मिली।
कैप्शन
सड़क सुरक्षा 1-4- उदयपुर। सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजन के दौरान उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अशोक आंजना एवं अन्य।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!