उदयपुर। राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले जनजाति गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वीं जन्म जयंती के कार्यक्रमों को बेहतर संपादित करने के लिए उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत को प्रदेश समन्वयक नियुक्त किया है। पिछले दिनों राष्ट्रीय कार्यशाला, नई दिल्ली में डॉक्टर रावत ने भाग लिया था। स्मरण रहे सन् 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 18वीं शताब्दी के अंत में स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेज एवं ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध जल जंगल जमीन जल एवं जानवर के हितार्थ एकीकृत उलगुलान आंदोलन के महान क्रांतिकारी नेता भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर जनजाति गौरव दिवस घोषित किया है। यह तिथि 15 नवंबर को है जिसमें देशभर में विभिन्न आयोजन होते हैं। प्रधानमंत्री स्वयं बड़े कार्यक्रम में भाग लेते हैं। राजस्थान में जनजाति गौरव दिवस का 15 नवंबर को प्रदेश स्तर का कार्यक्रम डूंगरपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित करने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार 7 नवंबर को इस संबंध में उदयपुर में एक बड़ी बैठक का आयोजन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि डॉ रावत को विगत 8 महीनो में लगातार तीसरी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। विधानसभा के 7 उप चुनावों के दौरान स्टार प्रचारक एवं अंता उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक एवं अब प्रदेश समंवयक नियुक्त किए गए हैं।
सांसद उदयपुर डॉ मन्नालाल रावत प्रदेश समन्वयक नियुक्त
