माताजी को धराया छप्पन भोग का प्रसाद
उदयपुर 02 नवम्बर/ गणेश नगर पहाडा स्थित कालका माता मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें माताजी को बेसन चक्की, काजु कतली, लडडु, घेवर, नमकीन, फ्रुट सहित 56 तरह के मीठे व नमकीन पकवानों का भोग धराया गया। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि माताजी की महाआरती की गयी जिसमें भक्तगण उमड़ पडे। पूरे मंदिर परिसर में लाईट लगाई गई व माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
