वात्सल्य सेवा समिति सदस्यों ने महाकाल मंदिर गौशाला में की गौ सेवा, महाकाल की आरती की

उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति द्वारा एकादशी पर महाकालेश्वर मंदिर स्थित गौशाला में गौ सेवा एवं आरती की गई। समिति की ओर से प्रत्येक एकादशी पर यह आयोजन किया जाता है।
वात्सल्य सेवा समिति के  प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वात्सल्य सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के तहत प्रत्येक एकादशी को समिति के सदस्य महाकाल मंदिर स्थित गौशाला में गायों को रजका खिलाकर गौ सेवा करते हैं। गायों को गुड़ खिलाते हैं एवं मंदिर प्रांगण में आरती करते हैं। समिति का यह सेवा कार्य नियमित चलता है। इसी के तहत आज ग्यारस के दिन महाकाल स्थित मंदिर में पूजा अर्चना आरती की गई एवं गौ सेवा की गई। इस अवसर पर समिति सदस्य भजन लाल गोयल की ओर से हनुमान जी स्थित मंदिर पर दो बैंच बैठने के लिए सहयोगार्थ दी।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, महेश भावसार, मदनलाल अग्रवाल,  पुखराज राजपुरोहित, लज्जा शंकर नागदा, प्रभास सुखवाल, प्रवीण अग्रवाल, शिव शंकर नागदा, दिनेश भट्ट, भरत शर्मा, सी पी बंसल, रविंद्र अग्रवाल, जगदीप मंगल, मंजू मूंदडा, पूनम घारु, श्रीरत्न मोहता, मनीबेन पटेल, भगवती अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, राकेश मूंदडा, योगेश गोयल, विमल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, भजनलाल गोयल, शालिनी अग्रवाल, उषा अग्रवाल व सुभाष चंद्र अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!