उदयपुर , सोमवार को विद्या भवन ऑडिटोरियम में आयोजित सुस्थिरता, पर्यावरण, शिक्षा एवं समावेशी विकास पर केंद्रित राष्ट्रीय सम्मेलन ” सीड 2025″ में भाग लेने प्रतिष्ठित विशेषज्ञ उदयपुर पहुंच चुके है।
विद्या भवन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार तायलिया तथा मुख्य संचालक राजेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रथम सत्र शिक्षा व पर्यावरण पर होगा जिसमें आई आई एम के पूर्व निदेशक जनत शाह , पूर्व कुलपति एवं राज्यपाल के सलाहकार प्रो के सी सोडाणी, सिंघानिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पृथ्वी यादव , प्रसिद्ध समाजशास्त्री डॉ रमेश अरोड़ा , सेंटल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के संयुक्त निदेशक डॉ दीपक पालीवाल अपने विचार रखेंगे।
दूसरा सत्र जलवायु परिवर्तन एवं सुस्थिर विकास पर होगा जिसमें पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की एनवायरमेंटल अपराईजल कमिटी के अध्यक्ष आइपीएस मथारू, राजस्थान के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ वेंकटेश शर्मा, भारत के पूर्व जल कमिश्नर महेंद्र मेहता, आई आई टी मुंबई के प्रो कपिल गुप्ता, इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट की सीनियर फैलो डॉ अनुराधा सेन मुकर्जी उद्बोधन देंगे।
पर्यावरण के संदर्भ में स्वास्थ्य, आनंद एवं सौहार्द पर आयोजित तीसरे सत्र में आई ए एस कुलदीप रांका, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस एस सारंगदेवोत, प्रसिद्ध समाजशास्त्री प्रो राजीव गुप्ता, डेनमार्क की वॉटर डिप्लोमेट डॉ अनीता के शर्मा , नाना पाटेकर द्वारा स्थापित नाम फाउंडेशन के सीईओ गणेश थोराट अपने विचार रखेंगे ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव(उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) कुलदीप रांका करेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्तव्य भारत सरकार के शिक्षा सचिव संजय कुमार का होगा ।
सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमाणी, प्रसिद्ध उद्योगपति अरविंद सिंघल , जे पी अग्रवाल , शिक्षाविद शशांक वीरा होंगे ।
