राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, चावड़ा बने मीडिया प्रभारी

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली ‘अ’ की मासिक बैठक शुक्रवार को मावली में उपशाखा अध्यक्ष शंकरलाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष (मा) चंद्रशेखर चौधरी का सानिध्य मिला। बैठक में टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजित शिक्षकों का गृह जिलों में समायोजन करने, तृतीय श्रेणी सहित अन्य संवर्ग के स्थानांतरण करने, तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति करने, क्रमोन्नत विद्यालयों में पद स्वीकृत करने, सभी बजट हेड के यात्रा भत्ता बिल पारित करने, CBEO एवं PEEO कार्यालयों में यात्रा भत्ता बिलों का वरीयता रजिस्टर संधारित करने, MDM कुकिंग कन्वर्जन की राशि शीघ्र जारी करने आदि शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, कोषाध्यक्ष सोहनलाल जाट, सदस्य शंकरलाल जाट आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन उपशाखा मंत्री भूपेंद्र कुमार पाठक ने किया। इस दौरान उपशाखा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संगठन मंत्री पुष्करलाल बड़गुर्जर, मदनलाल श्रीमाली, संजय गहलोत, कालुराम जाट, मीडिया प्रभारी शंकरलाल चावड़ा, उपसभाध्यक्ष प्रकाशपुरी गोस्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभुलाल जाट, उपाध्यक्ष महिला संगीता वर्मा, महिला मंत्री अमृता शर्मा, अध्यापक सदस्य अर्जुनलाल यादव, वरिष्ठ अध्यापक सदस्य विनोद कुमार सैनी, व्याख्याता सदस्य कमलेश गुर्जर, संस्कृत शिक्षा सदस्य मोहित शर्मा, महिला शिक्षक सदस्य निरमा शर्मा, प्रयोगशाला सहायक सदस्य अश्विन गर्ग, सेवानिवृत्त शिक्षक सदस्य मदनलाल श्रीमाली, प्रबोधक सदस्य दुदाराम डांगी, कम्प्यूटर शिक्षक सदस्य मनीष भाटी, पंचायत शिक्षक सदस्य परशराम जाट को मनोनीत किया गया। प्रहलाद बड़गुर्जर, मांगीलाल डांगी, महेश विजयवर्गीय, दिनेश व्यास, रामरतन कोठारी, सुनील विजयवर्गीय को विशेष आमंत्रित सदस्य एवं हिम्मतसिंह राव, दलीचन्द जाट को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। उपशाखा के सदस्य शिक्षकों ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए स्वागत किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!