किशोरी बालिकाओं को कराया महिला थाना एवं आईआईएम का शैक्षणिक भ्रमण

उदयपुर, 30 अक्टूबर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण हेतु जिले की 60 किशोरी बालिकाएं/साथिन को गुरूवार को आईआईएमयू, उदयपुर संस्थान का भ्रमण कराया गया। इसमें ब्लॉक गोगुंदा, गिर्वा, मावली की बालिकाओं ने बड़ चढ कर हिस्सा लिया। आईआईएम के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उदय भास्कर ने बालिकाओं को आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) उदयपुर का इनक्यूबेशन सेंटर के उदयपुर के बारे में बताया कि आईआईएम यह स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो उद्यमियों को उनके स्टार्टअप्स को विकसित करने में मदद करती है। यह सेंटर नवाचार को बढ़ावा देता है और स्टार्टअप्स को कार्यालय स्थान, मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और निवेशकों से संपर्क सहित विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। साथ ही इसका उद्देश्य एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जो नई पीढ़ी के उद्यमियों को प्रेरित, सशक्त और प्रोत्साहित करना बताया।
आईआईएम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह राणावत द्वारा बालिकाओं को आईआईएम में प्रवेश प्रक्रिया, अकादमिक भवन, प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, क्लासरूम प्रणाली, अध्ययन पद्धति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। विभिन्न प्रकार के अध्ययन पद्धति एवं पाठ्यक्रम के बारे बालिकाओं की जिज्ञासाओं को शान्त किया। भ्रमण के दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी द्वारा बालिकाओं को बेटी बचाओं बेटी पढाओ योजना के विभिन्न उद्देश्यों के साथ प्रमुख घटको से अवगत कराया। साथ ही बालिकाओं को उच्च लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनकी प्राप्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहने और इसके लिए कड़ी मेहनत करने के बारे में प्रेरित किया। सकारात्मक सोच रखने और असफलता से सीखा जा सकता है। पूजा पाटीदार एवं जेंडर स्पेशलिस्ट विमला वीरवाल एवं साथिन आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व बालिकाओं ने महिला थाना उदयपुर का भ्रमण कर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया। महिला संरक्षण एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के बारे में उपस्थित परामर्शदाता पुष्पलता एवं कुलाशा ने घरेलु हिंसा से महिला संरक्षण के प्रकरणों की कार्यवाही साझा की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!