बीसीआई परिवार का दिवाली मिलन समारोह हुआ संपन्न , राजस्थानी मूवी के पोस्टर विमोचन के साथ हुआ शानदार आयोजन : मुकेश माधवानी

उदयपुर। भारत के सबसे उभरते बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बीसीआई परिवार का भव्य दिवाली मिलन समारोह अशोका ग्रीन में बीसीआई और क्वींस इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण एक नई राजस्थानी मूवी का पोस्टर विमोचन रहा। फिल्म का पोस्टर विमोचन बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी, विक्रम और संपूर्ण बी.सी.आई. टीम के द्वारा किया गया।

समारोह में सुरों की मंडली के योगेश जी और उनकी टीम ने अपनी सुरीली गायकी से समां बांध दिया और मधुर गानों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान विक्रम जी ने आगामी राजस्थानी मूवी के किरदारों के लिए उपस्थित लोगों से नॉमिनेशन भी मांगे, जिससे कलाकारों में उत्साह का माहौल बन गया।

इस मौके पर बी.सी.आई. परिवार के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें फाउंडर  मुकेश जी माधवानी, बी.सी.आई. चार्टर अध्यक्ष विप्लव कुमार जी, देवेंद्र जी, अमृता बोकडिया, संजीव पटवा, जीवन सिंह जी, मनीष जी, आलोक जी, रतन जी, राम जी, प्रेमलता जी, नीलम जी, पूनम पालीवाल, दिग्विजय रजक ,आर्यन विजय ,लक्ष्मी जी  सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!