उदयपुर। प्रदेश एवं जिला इकाई एवं आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह शानदार एवं आत्मीयता के साथ आज सम्पन्न हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेनजी के चित्र के समक्ष दीप प्रजल्वन करके एवं महाराजा की आरती के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति गोपाल अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल थे। जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल द्वारा सभी मंचासिन अतिथियों एवं समाज जनों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में समाज की एकता एवं सदस्यता वृद्धि पर सभी से अनुरोध किया गया। सभी समाज जनों को दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि गोपाल अग्रवाल ने समाज हित में कोई सिगनेचर प्रोग्राम करने का आव्हान किया,जिससे महासभा की प्रदेश एवं जिले में अच्छी पहचान बने। मुख्य अतिथि द्वारा अपनी ओर से महासभा का संरक्षक बनने की घोषणा की घोषणा की सहमति प्रदान की गई,जिसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल कार्यक्रम में की गई। कार्यक्रम में महिला समिति अध्यक्ष पुष्पलता तायल एवं महामंत्री रेखा अग्रवाल के नेतृत्व में शानदार कार्यक्रम आयोजित किये। महिला समिति द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।हाऊजी गेम का आनंद लिया गया। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री नरेश कुमार अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की प्रदेश एवं जिला इकाई द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
